पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक पंजीकृत किये जा चुके विद्यालयों की कुल संख्या 470 पहुँच गयी है. यह आंकडे राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यरत सहभागी संस्थाओं (२ संस्थाओं) और पर्यावरण शिक्षण केंद्र के अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत सम्मिलित विद्यालयों के द्वारा भरे गए पंजीकरण प्रपत्र के आधार पर लिखी गयी है.
जिले जहाँ से विद्यालयों का अब तक पंजीकरण किया जा चूका है, निम्नवत है:
इलाहबाद.
उन्नाव.
कानपूर.
नॉएडा.
आगरा.
लखनऊ.
नॉएडा.
आगरा.
लखनऊ.
शेष जिलों में पंजीकरण एवं शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चूका है, इन जिलों के रिपोर्ट एवं पंजीकरण प्रपत्रों की प्रतीक्षा की जा रही है.
No comments:
Post a Comment